अमूमन आम चुनावों के दौरान प्राइमरी मार्केट में ज्यादा हलचल नहीं दिखाई देती है। लेकिन इस बार यह ट्रेंड बदलता नजर आ रहा है क्योंकि मई में कई कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं। Indegene का 1800 करोड़ रुपये का आईपीओ छह मई को खुलेगा जबकि आधार हाउसिंग फाइनेंस और टीबीओ टेक के इश्यू पर आठ मई से बोली लगाई जा सकेगी। तीनों कंपनियों का आईपीओ के जरिए 6,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। इसके साथ ही एसएमई सेगमेंट में Energy-Mission Machineries, TGIF Agribusiness, Silkflex Polymers, Finelistings Technologies, Winsol Engineers और Refractory Shapes के आईपीओ भी अगले हफ्ते आएंगे। साथ ही चार कंपनियों की भी लिस्टिंग होगी। इनमें Slone Infosystems, Storage Technologies, Amkay Products और Sai Swami Metals शामिल हैं। 
यह आईपीओ 6 मई को खुल कर 8 मई को बंद होगा। 1,841.76 करोड़ रुपये के आईपीओ में 750 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी इश्यू और मौजूदा निवेशकों द्वारा 2.93 करोड़ इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। OFS के तहत मनीष गुप्ता, राजेश भास्करन नायर, अनीता नायर, कार्लाइल, ब्राइटन पार्क कैपिटल और नादाथुर फैमिली ऑफिस समेत अन्य मौजूदा निवेशक शेयर बेचेंगे। कंपनी ने 430-452 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने आईपीओ के लिए रिटेल इन्वेस्टरों के लिए ऑफर का 35%, क्यूआईबी के लिए 50% और एनआईआई के लिए 15% तय किया है। इन्वेस्टर एक लॉट में 33 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। रिटेल इन्वेस्टर के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,916 रुपये होगी। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी की मौजूदा जीएमपी 240 रुपये है। 
आधार हाउसिंग फाइनेंस 
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड को 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ 8 मई को खुलेगा। इस आईपीओ में आप 10 मई यानी शुक्रवार तक बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 300 रुपये से 315 रुपये तय किया गया है। इसमें 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे जबकि, 2000 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जुटाए जाएंगे। आईपीओ के ग्रे मार्केट में अभी से ही इसका भाव आईपीओ प्राइस से 65 रुपये ऊपर चल रहा है। यानी इसका शेयर 380 रुपये पर लिस्ट होने का अनुमान है। 
टीबोओ टेक 
ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टीबीओ टेक (TBO Tek) का 1,550.80 करोड़ रुपये का आईपीओ आठ मई को बाजार में दस्तक देने जा रहा है। इस पर 10 मई तक बोली लगाई जा सकती है। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 875-920 प्रति शेयर फिक्स किया है। निवेशक मिनिमम 16 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे जबकि प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स 1,150.80 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे। आईपीओ में कुल 75% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और 10% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रखे गए हैं। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 405 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। यानी इस शेयर के 1325 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना है। 
SME Segment 
एसएमई सेगमेंट में अगले हफ्ते छह कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं। इनमें एनर्जी मिशन मशीनरीज का इश्यू सबसे बड़ा है। कंपनी का 41 करोड़ रुपये का आईपीओ नौ मई को खुलेगा और 13 मई को बंद होगा। इसी तरह रीफ्रैक्टी शेप्स और विन्सॉल इंजीनियर्स के इश्यू छह मई को खुलेंगे। इनका साइज क्रमश: 18 रुपये और 23 करोड़ रुपये का है। सिल्कफ्लेक्स और टीजीआईएफ एग्रीबिजनस के इश्यू सात मई को खुलेंगे। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).