झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने चुनावी राजनीति में कदम रख दिया है. गांडेय विधानसभा सीट से होने वाले उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है. वैसे तो वो चुनावी रैलियों में दिख रही थीं लेकिन क्या चुनावी राजनीति में भी हाथ जमाएंगी, इसकी चर्चा जोरों पर थीं. अब उनकी उम्मीदवारों के ऐलान के बाद तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है. इस सीट पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे.
JMM ने क्या कहा?
जेएमएम ने कहा, ''लोकसभा आम चुनाव 2024 और गाण्डेय विधानसभा उपचुनाव 2024 में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशियों की अंतिम सूचि जारी की जाती है. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्रसे समीर मोहन्ती चुनाव लड़ेंगे. वहीं गाण्डेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है.''  
कल्पना सोरेन ने शुरू कर दी थी तैयारी
नाम के ऐलान से पहले से ही कल्पना सोरेन ने गांडेय सीट पर अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. ये सीट झारखंड के गिरिडीह जिले के अंतर्गत आती है. पिछले दिनों वहां कल्पना ने जेएमएम के कार्यकर्ता सम्मलेन को भी संबोधित किया था.
सीएम की रेस में आया था नाम
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले ही कल्पना सोरेन के नाम की चर्चा ने झारखंड की सियासत में जोड़ पकड़ लिया था. जब हेमंत सोरेन को ईडी गिरफ्तार कर सकती है, उन्होंने पार्टी नेताओं की एक बैठक अपने आवास पर बुलाई थी. उस बैठक में कल्पना सोरेन भी शामिल हुई थीं. उस बैठक में कल्पना सोरेन की तस्वीर वायरल हो गई है.
तब से ही ये चर्चा होने की लगी कि अब कल्पना ही अपने पति की राजनीति को आगे ले जाएंगी. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद नया सीएम कौन होगा, जब इस पर सोच विचार शुरू हुआ तो कल्पना सोरेन का नाम रेस में सबसे आगे आया. पार्टी ने खूब सोच विचार किया और अंत में ये फैसला हुआ कि कल्पना फिलहाल सीएम नहीं बनेंगी. तब जाकर 'झारखंड टाइगर' के नाम से मशहूर चंपई सोरेन को राज्य के सीएम की कुर्सी पर बिठाया गया. 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).