नई द‍िल्ली। देश में कारों की बिक्री में रफ्तार लगातार जारी है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के बुधवार को जारी लेटेस्ट आंकड़े इस बात के संकेत दे रहे हैं। फाडा के मुताबिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 22,06,070 यूनिट हो गई। भाषा की खबर के मुताबिक, उद्योग निकाय फाडा ने कहा कि अप्रैल 2023 में कुल गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 17,40,649 यूनिट रहा था। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने 16 प्रतिशत बढ़कर 3,35,123 यूनिट हो गई, जबकि 2023 में इसी महीने यह 2,89,056 यूनिट थी।

दोपहिया और तिपहिया वाहनों का अप्रैल में रजिस्ट्रेशन
खबर के मुताबिक, अप्रैल में दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन 33 प्रतिशत बढ़कर 16,43,510 यूनिट हो गया, जबकि अप्रैल 2023 में यह 12,33,763 यूनिट था। अप्रैल में कॉमर्शियल गाड़ियों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर दो प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 90,707 यूनिट पर पहुंच गई। अप्रैल में तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 80,105 यूनिट हो गई, जबकि ट्रैक्टरों की बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 56,625 यूनिट रही।

त्योहारों ने किया बिक्री को सपोर्ट
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि कि यात्री वाहन कैटेगरी में सालाना आधार पर दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की गई, जिसे मॉडलों की बेहतर उपलब्धता और अनुकूल बाजार भावनाओं (विशेष रूप से नवरात्रि और गुड़ी पड़वा जैसे त्योहारों के आसपास) से समर्थन मिला। फाडा के  मुताबिक, उसने देश भर के 1,503 आरटीओ में से 1,360 से वाहन खुदरा आंकड़े जमा किए हैं।

- एजेंसी 
 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).