पाकिस्तान की पूर्व महिला कप्तान बिस्माह मारूफ ने 18 साल के करियर में 276 मैच खेलने के बाद गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 32 वर्षीय मारूफ ने अचानक यह फैसला सुनाया तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि इसी साल बांग्लादेश की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। उन्होंने बिटिया के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा, 'मैंने उस खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है जो चुनौतियों, जीत और अविस्मरणीय यादों से भरी हुई है।
बिस्माह मारूफ ने 15 साल की उम्र में भारत के खिलाफ किया था वनडे करियर का आगाज
मारूफ ने 33 अर्धशतकों सहित 6,262 रन बनाए और 80 विकेट लिए। वह 15 साल की थी जब 2006 में भारत के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था और तीन साल बाद आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला टी 20 खेला था। मारूफ ने अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए 2021 में ब्रेक लिया और कहा कि वह अपने माता-पिता की नीति के लिए आभारी हैं जिसने उनके करियर को आगे बढ़ाया। 
सभी आठ टी-20 विश्व कप खेलने वाली चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक
मारूफ ने कहा, 'पीसीबी से मिला समर्थन अमूल्य रहा है। खास तौर पर मेरे लिए पहली बार पैरेंटल पॉलिसी लागू करने में, जिसकी वजह से मैं मां होने के बावजूद अपने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व कर पाई। मारूफ ने 96 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है, जिसमें 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाला उनका चौथा महिला विश्व कप भी शामिल है। उन्होंने सभी आठ महिला टी20 विश्व कप में भी हिस्सा लिया और 2020 और 2023 में पिछले दो विश्व कप में कप्तान रहीं। 
एशियाई खेलों में जीते दो बार गोल्ड मेडल
मारूफ उस पाकिस्तानी टीम की भी सदस्य थीं, जिसने 2010 और 2014 एशियाई खेलों में दो बार स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन पिछले साल उन्हें हैट्रिक बनाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि एशियाई खेलों के आयोजकों ने प्रतियोगियों को अपने बच्चों को साथ लाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। पिछले साल जब उन्होंने कप्तानी छोड़ी थी तो पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा था- बिस्माह लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा रही हैं और सकारात्मक बदलाव की उत्प्रेरक रही हैं। अपनी असीम लगन और कड़ी मेहनत से उन्होंने दिखाया है कि महिलाएं अपने जुनून और सपनों का पीछा करना जारी रख सकती हैं।
पीसीबी की महिला क्रिकेट प्रमुख तानिया मलिक ने गुरुवार को मारूफ की सराहना की। मलिक ने कहा, 'हम बिस्माह की प्रतिबद्धता और टीम तथा देश के प्रति उनकी अमूल्य सेवाओं के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। उनकी आगे की यात्रा उनके क्रिकेट करियर की तरह ही पुरस्कृत और संतुष्टिदायक हो।'
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).