हमास इजरायल के साथ सीजफायर डील को लेकर तैयार हो गया है। हमास का कहना है कि उसने कतरी और मिस्र के मध्यस्थों को इसके बारे में सूचित कर दिया है कि वह इजरायल के साथ युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर तैयार है। हमास की ओर से कहा गया कि अब फैसला इजरायल पर है। इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बंधकों की रिहाई से जुड़ी डील के पहले चरण में हमास ने जीवित और मृत दोनों तरह के 33 बंधकों के रिहाई की योजना बनाई है। 
कथित तौर पर रिहा किए जाने वाले बंधकों में महिलाएं, महिला सैनिक, 19 साल से कम उम्र के बच्चे, 50 साल से ज्यादा उम्र वाले वयस्क और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग शामिल हैं। बदले में हमास ने मांग की है कि बंधकों की अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की जाए। यह समझौता 126 दिनों तक चलेगा। समझौते के पहले तीन दिन में हमास तीन बंधकों को छोड़ेगा। इसके बाद हमास हर हफ्ते तीन बंधकों की रिहाई करेगा, जिसमें महिलाएं और महिला सैनिक लिस्ट में पहले स्थान पर होंगी। छठे सप्ताह में हमास इस चरण के बाकी बंधकों को रिहा करेगा। 
इजरायल का राफा में हमला
इजराइली सेना ने कहा कि उसने सोमवार से मंगलवार की रात तक दक्षिणी गाजा पट्टी में रफह क्रॉसिंग के गाजा की ओर के हिस्से पर 'परिचालन नियंत्रण' स्थापित कर लिया है। इजराइली मीडिया पर प्रसारित फुटेज में क्रॉसिंग के गाजा की ओर एक इजराइली झंडा लहराता हुआ दिखाया गया। हालांकि इजराइली सेना ने इस झंडे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इजराइली सेना ने सोमवार रात को कहा कि वह पूर्वी राफह में 'लक्षित हमले' कर रही है। इसमें कहा गया है कि अभियान में हमास के 20 आतंकवादी मारे गए और सुरंग में तीन शाफ्ट की खोज की गई। 
राफा में नहीं रुकी बमबारी
इजराइली सेना के एक अधिकारी ने कहा कि निकासी क्षेत्र में मौजूद अधिकतर लोग वहां से चले गए हैं। इजराइली रक्षा बलों और फलस्तीन के अधिकारियों ने कहा कि गाजा शहर के ठीक दक्षिण में क्रॉसिंग को इजराइली टैंकों ने अपने कब्जे में ले लिया है। ये टैंक हथियारों से लैस ब्रिगेड का हिस्सा हैं। फलस्तीनी क्रॉसिंग अथॉरिटी के प्रवक्ता वाएल अबू उमर ने कहा कि क्रॉसिंग युद्धग्रस्त पट्टी में मानवीय सहायता का मुख्य प्रवेश द्वार था, जो कि सेवा से बाहर था। अबू उमर ने कहा, 'कल से (रफह का) पूरा पश्चिमी क्षेत्र अभियान का युद्ध क्षेत्र बन गया है। बमबारी रुकी नहीं है।' उन्होंने कहा कि बमबारी के कारण चालक दल के सदस्य वहां से भाग गए हैं।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).