पाकिस्‍तान के चर्चित बिजनेसमैन और स्‍टॉक मार्केट के दिग्‍गज खिलाड़ी आरिफ हबीब ने सबके सामने पीएम शहबाज शरीफ से भारत के साथ रिश्‍ते सुधारने की गुहार लगाई है। हबीब ने बुधवार को कहा कि पाक‍िस्‍तान को अपने पड़ोसी देशों खासकर भारत के साथ मेल मिलाप करना चाहिए। आरिफ हबीब की इस गुहार की पाकिस्‍तान में काफी चर्चा हो रही है। पाकिस्‍तान के आर्थिक संकट को लेकर आयोजित एक बैठक में दिग्‍गज कारोबारियों के बीच शहबाज शरीफ से उन्‍होंने यह गुहार लगाई। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान की हालत सुधर रही है लेकिन उसे भारत से मेल मिलाप करना चाहिए। विश्‍लेषकों का कहना है कि भारत को लेकर पाकिस्‍तान अब अपने जाल में फंस गया है और उसे समझ नहीं आ रहा है कि क्‍या करना है।
पाकिस्‍तानी मामलों के विशेषज्ञ फरान जेफ्री कहते हैं कि आरिफ हबीब जो भारत को लेकर कह रहे हैं, उसे अब तक कई बार कई लोग कह चुके हैं। फिर चाहे वह आईएमएफ हो या फिर सऊदी अरब। पाकिस्‍तान की समस्‍या यह है कि उसने अपनी क्षमता से ज्‍यादा का खतरा मोल ले लिया है। पाकिस्‍तान अपने ही बुने जाल में फंस गया है। यह जाल पाकिस्‍तान ने भारत के खिलाफ बिछाया था। फरान कहते हैं कि पाकिस्‍तान को अब यह अहसास हो गया है कि वह अपनी मर्जी से भारत के साथ रिश्‍ते को चालू या बंद नहीं कर सकता है। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में चीजें अब काफी बदल गई हैं। 
नए भारत की आदत डाले पाकिस्‍तान 
फरान ने कहा, 'भारत में भी आम लोगों का मूड बदल गया है। भारत अब वह नहीं है जिसकी पाकिस्‍तानी सेना के जनरलों और वहां के रणनीतिकारों को आदत रही थी। यह अब एक विकसित भारत है। पाकिस्‍तान को यह बहुत कठिन तरीके से सीखना होगा। ऐसे में पाकिस्‍तान को शुभकामनाएं।' दरअसल, भारत ने जब जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को हटाया तो पाकिस्‍तान बुरी तरह से बौखला गया। तत्‍कालीन इमरान खान सरकार ने भारत के साथ व्‍यापार को बंद करके अपने लोगों के पैर पर कुल्‍हाड़ी मार लिया। 
पाकिस्‍तानी व्यापारी भारत जैसे बड़े मार्केट से अरबों की कमाई करते थे। इससे उन्‍हें काफी कमाई होती थी। पाकिस्‍तान को भारत से काफी सस्‍ता सामान मिल जाता था। अब यह व्‍यापार सिंगापुर और दुबई के रास्‍ते होता है जिसके लिए पाक‍िस्‍तानियों को ज्‍यादा किराया देना पड़ता है। यही वजह है कि पाकिस्‍तान की नई सरकार को अपनी गलती का अहसास होता दिख रहा है। हाल ही में पाकिस्‍तान के नए विदेश मंत्री इशाक डार ने ऐलान किया था कि उनका देश भारत के साथ व्‍यापार को फिर से शुरू करने के लिए व्‍यापारियों से राय ले रहा है। अगर सब सही रहा तो इसे आगे बढ़ाया जाएगा। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).