विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे वरिष्ठ सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने तिर्वा रोड स्थित सपा कार्यालय में बुधवार शाम अखिलेश यादव के ही कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए। उनसे जब सवाल पूछा गया कि क्या सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव कन्नौज से लड़ेंगे व 25 अप्रैल को नामांकन करेंगे। 
इस पर उन्होंने कहा कि आप जो समझ रहे, वही सही है। हम आ गए हैं। कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं और यही चाहते हैं। गुरुवार 12 बजे नामांकन की तैयारी है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अखिलेश जिंदाबाद नारे भी लगाए। 
सपा प्रमुख के कन्नौज से चुनाव लड़ने की अटकलों पर क्‍या बोले जयंत चौधरी? 
यूपी की हाईप्रोफाइल कन्नौज लोकसभा सीट पर सपा ने प्रत्‍याशी घोषि‍त कर द‍िया है, इसके बाद भी अखि‍लेश यादव के यहां चुनाव लड़ने की अटकलें जारी हैं। सपा प्रमुख भी इसको लेकर अभी कोई स्‍पष्‍ट जवाब नहीं दे रहे हैं, ज‍िससे स‍ियासी गल‍ियारों में चर्चा गर्म हो गई है। इस बीच आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी का बयान सामने आया है। 
जयंत चौधरी ने अमरोहा में कहा, "वहां इतना असमंजस है... हमें भी नहीं मालूम, आपको भी नहीं मालूम, मुझे लगता है उनको (अखि‍लेश यादव) भी नहीं मालूम।" जयंत ने कहा, "पहले चरण में मतदान के बाद विपक्ष का आत्मविश्वास एक दिखावा है। विपक्ष भी जानता है कि भाजपा ने उनका सूपड़ा साफ कर दिया है... मतदान का प्रतिशत कम होना सबके लिए चिंताजनक है।" 
अखि‍लेश बोले, जब नॉमिनेशन होगा तब पता चलेगा
कन्नौज से चुनाव लड़ने की अटकलों पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "जब नॉमिनेशन होगा तब पता चलेगा। सवाल कन्नौज की ऐतिहासिक जीत का है...जनता ने मन बना लिया है कि आईएनडीआईए गठबंधन भविष्य बनकर आ रहा है और बीजेपी इस चुनाव में इतिहास बन जाएगी।"
Compiled: Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).