लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में शुक्रवार को स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी वोट डाला है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अपने गांव में वोटिंग के बाद शमी ने मतदान की अपील करते हुए सरकार बनाने के साथ ही जरूरी मुद्दों को लेकर भी अपनी बात रखी। फिलहाल चोटिल होने के बाद क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे शमी ने मतदान के बाद मीडिया से बात की। शमी ने अमरोहा की जनसभा में पीएम मोदी की तरफ से तारीफ किए जाने को लेकर उन्हें धन्यवाद भी कहा है। 
शमी ने अपने भाई और मां के साथ गांव सहसपुर अलीनगर के बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। वोट डालने के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा,'मतदान करना आपका हक है। आपको आपकी पंसद की सरकार चुनने का हक है। मैं एक ही चीज बोलना चाहूंगा कि आप वोट डालें, अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें और उसकी सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि अच्छे कॉलेज, हॉस्पिटल और विकास के मुद्दे हैं।' 
मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद शमी ने पीएम मोदी द्वारा उनकी तारीफ किए जाने पर उनका शुक्रिया अदा किया। पीएम मोदी ने कहा,'अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शामी ने जो कमाल किया, वो पूरी दुनिया ने देखा है। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया है। योगीजी की सरकार यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है। 
पिछले हफ्ते अमरोहा की रैली में आए भारतीय पीएम मोदी ने शमी की तारीफ की थी। शमी पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हुए थे। इसके बाद ही शमी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। विश्व कप में शमी ने अपनी गेंदबाजी से खूब गदर मचाया था। उन्होंने 7 मैच में टीम इंडिया के लिए 24 विकेट झटके थे। 
मोहम्मद शमी फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। फरवरी महीने में एड़ी की सर्जरी के बाद से ही वह बेड रेस्ट पर हैं। सर्जरी के बाद से शमी लगातार अपनी रिकवरी को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपडेट देते रहते हैं। इस सर्जरी के कारण ही वह आईपीएल के 17वें सीजन में गुजरात के लिए नहीं खेल रहे हैं। अब वह इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाएंगे।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).