एक ओर जहां हम भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की लव स्टोरी बात कर रहे हैं वहीं पाकिस्तान का एक ऐसा तेज गेंदबाज है, जिसकी लव स्टोरी तो इतनी इंटरेस्टिंग है कि जिसे अगर जान लें तो आपका चौंकना पक्का है। ये कहानी है मोहम्मद आमिर की। आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या था इस खिलाड़ी की लव लाइफ में, है ना!
कैसा हो अगर हम कहें कि मोहम्मद आमिर को जेल हुई थी और जिस लड़की ने उनका केस लड़ा, खिलाड़ी ने उसी वकील के साथ आंखें लड़ा लीं। उस लड़की का नाम नरजिस खातून है। आपको भी सुनकर हंसी आई होगी ना? लेकिन ये सच है और ये भी सच है कि उसके बाद मोहम्मद की जिंदगी में कई अच्छे बदलाव आ गए। अगर हमारी लाइफ में एक अच्छा पार्टनर मिल जाए तो किस्मत ही खुल जाए। 
केस लड़ते-लड़ते आंखें लड़ गईं 
आमिर का केस उनकी वकील नरजिस खातून लड़ रही थीं। केस चलने के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई और फिर नजदीकियां भी बढ़ने लगीं। दोस्ती से प्यार तक के सफर में ज्यादा टाइम नहीं लगा और साल 2016 में इन दोनों ने शादी कर ली। नरजिस यूनाइटेड किंगडम की जन्मी हैं लेकिन पाकिस्तान मूल की ही हैं। आज इस प्यारे से कपल की तीन बेटियां हैं और दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत खुश हैं। 
क्यों जाना पड़ा मोहम्मद आमिर को जेल? 
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन स्पॉट/गेम फिक्सिंग करने की वजह से उन्हें 2010 में 18 साल की उम्र में जेल जाना पड़ा, जिसमें उन्हें कुल 6 महीने की सजा हुई और 5 सालों तक बैन भी लगा था। 
ऐसे बदली पाकिस्तानी खिलाड़ी की किस्मत 
2010 में जेल गए आमिर पर 5 साल तक का बैन लगा था, जो 2015 में जाकर खत्म हुआ। इसके 1 साल बाद ही उन्हें नरजिस से शादी कर ली। एक इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने उस समय और उन घटनाओं से बहुत कुछ सीखा है। कभी-कभी बुरे समय हमें बहुत कुछ सीखा जाता है। बैन के बाद फिर से खेलना शुरू करने में भले ही उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा हो पर पत्नी के सपोर्ट ने उन्हें हिम्मत दी। 
सही पार्टनर से खुल जाती है किस्मत 
जेल से बाहर आना, नरजिस जैसी पढ़ी-लिखी लड़की से प्यार और शादी, 5 साल बाद खेल में वापसी, शादी की वजह से और फिर खासकर पिता बनने के बाद उनकी लाइफ बदल गई। आज आमिर एक फैमली मैन हैं और तीन प्यारी सी बेटियों के बाप हैं। आमिर की लाइफ से पता चलता है कि एक अच्छा पार्टनर हमारी लाइफ में कितना जरूरी होता है जिसका जिंदगी पर अच्छा असर देखने को मिलता है। 
क्या एक अच्छा पार्टनर लाइफ बदल सकता है? 
आप ने ये डायलोग सुना होगी कि 'इसकी शादी करवा दो अपने आप इसकी लाइफ सेट हो जाएगी'। ये सिर्फ डायलोग नहीं है, बल्कि एक हद तक सच भी है। शादी के बाद जब जिम्मेदारी आती हैं तो टाइम मैनेजमेंट करना अपने आप आ जाता है। साथ ही हमारे पास सही-गलत बताने वाला एक ऐसा साथी होता है, जो हमसे प्यार भी करता होता है। इमोशनल से लेकर मैंटल स्पोर्ट तक हमारा साथ देने वाला कोई होता है और यही एक जीवन साथी और अच्छे पार्टनर के फायदे हैं।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).