यूपी के मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में MBBS प्रथम वर्ष की छात्रा की हत्या कर दी गई। छात्रा का शव मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के पीछे से गुजर रहे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के समीप से बरामद हुआ। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के सहपाठी एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र कुणाल सैनी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जनपद औरैया की टीचर्स कलोनी (अजीतमल) निवासी प्रवक्ता राहुल चौहान की पुत्री कृतिका चौहान ने छह माह पूर्व बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। छात्रा मेडिकल कॉलेज हास्टल में रहती थी। गुरुवार देर रात को उसका शव हास्टल के पीछे डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर रेल लाइन के समीप से बरामद हुआ।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। बताया रात 11 बजे शव की बरामदगी की गई है। उन्होंने बताया कि कृतिका चौहान एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र और सहपाठी कुणाल सैनी निवासी मौहल्ला सैनियन थाना शाहपुर के साथ बाहर घूमने गई थी। यहां पर उसकी मौत हुई है, प्रथम दृष्टया ट्रेन हादसा बताया गया है। 
उधर, छात्रा के पिता ने मंसूरपुर थाने पर तहरीर देकर उसके सहपाठी कुणाल सैनी पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। तहरीर में बताया कि आरोपित उनकी बेटी को बहला फुसलाकर गुरुवार देर रात अपने साथ बाहर ले गया। जहां उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया। पुलिस ने छात्र कुणाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
हॉस्टल में गिनती हुई तो खुला राज
मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर प्रसन्नजीत सिंह ने बताया,कि हॉस्टल में प्रतिदिन रात को 9:30 बजे हेड काउंटिंग होती है। हेड काउंटिंग के दौरान कृतिका चौहान अनुपस्थित पाई गई थी। जिसके बाद गुरुवार देर रात उनकी तलाश शुरू की गई। उसके कुछ देर बाद डीडीएफसी रेलवे ट्रैक के निकट से शव बरामद होने की पुलिस द्वारा सूचना दी गई।
कॉलेज प्रशासन में मची खलबली
छात्रा के पिता राहुल चौहान ने उसके सहपाठी कुणाल सैनी के अलावा कॉलेज प्रशासन पर भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उन्हें कॉलेज प्रशासन द्वारा उनकी बेटी की मौत की भी सूचना नहीं दी गई। वह कालेज में निरंतर फोन करते रहे, मगर, कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
प्रभारी निरीक्षक थाना मंसूरपुर आशुतोष कमार सिंह का कहना है कि छात्र के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर छात्रा के सहपाठी कुणाल सैनी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। एक-एक बिंदु की पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).